GATE Subject Wise Exam Schedule 2025 Released, यहाँ से तुरंत देखें! परीक्षा का शेड्यूल

GATE Subject Wise Exam Schedule: Indian Institute of Technology Roorkee (IIT Roorkee) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर GATE 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे परीक्षा की तारीख़, दिन, समय और पेपर से संबंधित अन्य जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी उसके अनुसार कर सकते हैं। यहाँ पर शेड्यूल को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया हैं।

GATE

जो उम्मीदवार GATE 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार और पुराने प्रश्न पत्रों को हल कर के करनी चाहिए जिससे कि उन्हें परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि उम्मीदवार का जितना अधिक पर्सेंटाइल होगा उन्हें IIT से अपनी पढ़ाई पूरा करने का अवसर प्राप्त होगा और वे अपना परीक्षा पास कर सकेंगे।

GATE Exam Overview

Exam Organising InstituteIndian Institute of Technology Roorkee (IIT Roorkee)
Exam NameGraduate Aptitude Test In Engineering (GATE) Exam
Exam LevelNational
Exam PurposeAdmission
Exam ModeOffline
Exam Duration3 Hours
Exam Date1st February 2025- 16 February 2025
Official Websitegate2025.iitr.ac.in

Steps to Download GATE Subject Wise Exam Schedule 2025

जो उम्मीदवार GATE 2025 की परीक्षा में शामिल होंगे वे परीक्षा का शेड्यूल निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Indian Institute of Technology Roorkee (IIT Roorkee) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए GATE 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको GATE 2025 Examination Schedule के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद परीक्षा के शेड्यूल का PDF खुलकर आ जाएगा इसको डाउनलोड करके रख लें।

GATE Subject Wise Exam Schedule 2025
GATE Subject Wise Exam Schedule 2025

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

GATE Subject Wise Exam Schedule 2025

Day & DateExam TimeTest Paper Code
Saturday 1st February 20259:30 AM- 12:30 PMCS1, AG, MA
Saturday 1st February 20252:30 PM- 5:30 PMCS2, NM, MT, TF, IN
Sunday 2nd February 20259:30 AM- 12:30 PMME, PE, AR
Sunday 2nd February 20252:30 PM- 5:30 PMEE
Saturday 15th February 20259:30 AM- 12:30 PMCY, AE, DA, ES, PI
Saturday 15th February 20252:30 PM- 5:30 PMEC, GE, XH, BM, EY
Sunday 16th February 20259:30 AM- 12:30 PMCE1, GG, CH, PH, BT
Sunday 16th February 20252:30 PM- 5:30 PMCE2, ST, XE, XL, MN

GATE Subject Wise Exam Schedule 2025 Download PDF Link

GATE 2025 Subject Wise Exam Schedule को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने परीक्षा का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं और उसका PDF डाउनलोड करके रख सकते हैं डायरेक्ट PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

GATE Subject Wise Exam Schedule 2025 Download PDF Link

यह भी देखें:-

Leave a Comment