GPAT Result 2024 Out, यहाँ से देखें! अपना रिज़ल्ट

GPAT Result: National Board of Examinations in Medical Science के द्वारा Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा को दिए थे वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं रिज़ल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई है। उम्मीदवारों को अपना रिज़ल्ट देखने के लिए रोल नंबर के साथ जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा, जिसके बाद वे अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Graduate Pharmacy Aptitude Test

National Board of Examinations in Medical Science के द्वारा Graduate Pharmacy Aptitude Test (GPAT) का रिज़ल्ट और फ़ाइनल उत्तर कुंजी को 8 जुलाई 2024 को NBEMS के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं और उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड को 14 जुलाई 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे और आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। NBEMS के द्वारा की परीक्षा 8 जून 2024 को ली गई थी जिसका रिज़ल्ट और फ़ाइनल उत्तर कुंजी को 8 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है।

NBEMS के द्वारा ली जाने वाली GPAT की परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को M.Pharma कोर्स में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलता है यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा हैं, जिसे पूरे भारत के सभी राज्यों में आयोजित किया जाता हैं। विशेषज्ञों की जानकारी के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि तीन प्रश्न तकनीकी रूप से ग़लत पाए गए हैं जिसका अंक सभी उम्मीदवारों को दिया गया हैं जिन्होंने प्रश्न को किया है उन्हें भी और जो इन प्रश्नों को नहीं किए हैं उन्हें भी अंक दिया गया हैं।

GPAT Exam Overview

Exam Conducting BodyNational Board of Examinations in Medical Science
Exam NameGraduate Pharmacy Aptitude Test
Exam FrequencyOnce in a Year
Course OfferedM.Pharma
Exam LevelNational
Exam ModeComputer Based Exam
Exam CategoryEntrance
Exam Duration3 Hours
Total Number of Questions125
Paper TypeMultiple Choice Questions
Marking SchemeCorrect Answer (+1)
Wrong Answer (-1)
Total Marks500
Official Websitenatboard.edu.in

GPAT Important Date 2024

Application Begin9 April 2024
Last Date for Apply Online8 March 2024
Last Date for Fee Payment8 March 2024
Admit Card Availability3 June 2024
Exam Date8 June 2024
Provisional Answer Key Released22 June 2024
Final Answer Key Released8 July 2024
Result Date8 July 2024

How to Check GPAT Result

GPAT Result को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट निम्नलिखित तरीक़े से देख सकते हैं:-

Step1:- National Board of Examinations in Medical Science की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद आपको GPAT Result 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step3:- आपको लॉगिन करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step4:- इसके बाद आपके स्क्रीन पर दिखने वाले व्यू रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

GPAT Result
GPAT Result

इस तरह से उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, रिज़ल्ट को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक (natboard.edu.in) दिया गया हैं, जहाँ से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट आसानी से देख सकते हैं। इस परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस PDF को देखें।

Details Mentioned In GPAT Scorecard

National Board of Examinations in Medical Science के द्वारा जारी की गई GPAT के स्कोर कार्ड को उम्मीदवार 14 जुलाई 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे, स्कोरकार्ड में दी गई सूचनाएँ निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • उम्मीदवार की फ़ोटो
  • परीक्षा पास करने का वर्ष
  • कैटेगरी
  • प्रतिशत
  • अंक
  • ग्रेड
  • पास और फ़ेल का स्टेटस

यह भी देखें:

Leave a Comment