JAIIB Exam Date 2024, यहाँ से देखें परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी!

JAIIB Exam Date: Indian Institute of Banking and Finance (IIBF) के द्वारा ली जाने वाली Junior Associate of Indian Institute of the Bankers (JAIIB) कि परीक्षा को October-November 2024 की तारीख़ को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया हैं जिसका एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा से पहले जारी कर दिया जाएगा, जहाँ से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे। यहाँ पर एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी दिया गया हैं।

IIBF

JAIIB Exam Date को जानने के बाद इस परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी देखना चाहिए जिससे इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी गलतियों को पता चलेगा जिसके बाद में इसमें सुधार कर सकेंगे और मुख्य परीक्षा में बेहतर कर सकेंगे यहाँ पर परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है और डायरेक्ट लिंक भी दिया गया हैं।

JAIIB Exam Overview

Exam Conducting BodyIndian Institute of Banking and Finance (IIBF)
Exam NameJunior Associate of Indian Institute of the Bankers (JAIIB)
Language of ExamEnglish
Exam Duration2 Hours Each Papers
Selection ProcessWritten Exam
Admit Card AvailabilityBefore Exam Date
JAIIB Exam Date20, 26, 27 October 2024 and 9 November 2024
Result DateAfter Exam
Official Websiteiibf.org.in

JAIIB Exam Date 2024

Indian Institute of Banking and Finance (IIBF) के द्वारा ली जाने वाली Junior Associate of Indian Institute of the Bankers (JAIIB) October-November 2024 कि परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

Indian Economy & Financial System20 October 2024
Principles & Practices of Banking26 October 2024
Accounting & Financial Management of Banking27 October 2024
Retail Banking & Wealth Management9 November 2024

How to Download JAIIB Admit Card

JAIIB Admit Card को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Indian Institute of Banking and Finance (IIBF) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको JAIIB Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

JAIIB Exam Date

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं अपना एडमिट पर डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट लिंक (iibf.org.in) पर क्लिक करें।

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:- 

  • उम्मीदवार का नाम 
  • रोल नंबर 
  • फ़ोटो 
  • हस्ताक्षर 
  • परीक्षा का दिन 
  • परीक्षा की तारीख़ 
  • परीक्षा के केंद्र का पता 
  • परीक्षा के केंद्र का नाम 
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

यह भी देखें:-

Leave a Comment