Karnataka SSLC Exam 3 Result: Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Karnataka Secondary School Leaving Certificate (SSLC 3) की परीक्षा का रिज़ल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है हालाँकि ऐसा बताया जा रहा है कि KSEAB के द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर रिज़ल्ट जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। यहाँ पर रिज़ल्ट को देखने से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जहाँ से उम्मीदवार अपने रिज़ल्ट तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) के द्वारा Karnataka SSLC Exam 3 Result को जारी कर देने के बाद इन सभी उम्मीदवारों को इंतज़ार भी ख़त्म हो जाएगा जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिन्हें अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है। KSEAB के द्वारा यह परीक्षा 2 अगस्त 2024-9 अगस्त 2024 तक ली गई थी जिसका उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था जिसके द्वारा इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने उत्तर का मिलान आधिकारिक वेबसाइट के उत्तर कुंजी से कर सकते थे और यदि किसी भी उत्तर में संदेह तो इसके लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन भी कर सकते थे।
Karnataka SSLC Exam Overview
Exam Conducting Body | Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) |
Exam Name | Karnataka Secondary School Leaving Certificate (SSLC 3) |
Exam Level | State |
Exam Mode | Offline (Pen & Paper Based) |
Exam Duration | 3 Hours |
Karnataka SSLC Exam 3 Date | 2 August 2024-9 August 2024 |
Karnataka SSLC Exam 3 Result Date | Expected Soon |
Answer Key | 9 August 2024 |
Answer Key Objections Last Date | 10 August 2024 |
Official Website | kseab.karnataka.gov.in |
How to Check Karnataka SSLC Exam 3 Result
Karnataka SSLC Exam 3 Result को आधिकारिक वेबसाइट से देखने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें:-
Step1:- Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) की वेबसाइट पर जाएँ।
Step2:- इसके बाद Karnataka SSLC Exam 3 Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
Step3:- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट करें।
Step4:- अब आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
Step5:- अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
ऊपर दिये गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके कोई भी विद्यार्थी अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकता हैं, विद्यार्थियों को डायरेक्ट रिज़ल्ट डाउनलोड करने के लिए Karnataka School Examination and Assessment Board (KSEAB) की वेबसाइट (kseab.karnataka.gov.in) पर क्लिक करें।
Details Mentioned in Scorecard
Karnataka SSLC Exam 3 Result 2024 में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- हस्ताक्षर
- जन्मतिथि
- फ़ोटो
- उम्मीदवार के माता पिता का नाम
- परीक्षा पास करने का वर्ष
- सभी विषयों में मिले अंक
- प्रतिशत
- ग्रेड आदि।
यह भी देखें:-