KGMU Non Teaching Recruitment 2024, Apply Online, Important Date, Fee से सम्बंधित पूरी जानकारी!

KGMU Non Teaching Recruitment: King George’s Medical University के द्वारा ली जाने वाली Non Teaching Group B & C की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना करियर बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जहाँ से उम्मीदवार अपने आवेदन तुरंत कर सकेंगे।

KGMU

इस वर्ष 2024 में King George’s Medical University के द्वारा ली जाने वाली Non Teaching Group B & C की परीक्षा में शामिल की परीक्षा के लिए कुल 332 पदों पर भर्ती जारी की गई है जिसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा पास कर सकेंगे।

KGMU Non Teaching Exam Overview

Exam Conducting BodyKing George’s Medical University Uttar Pradesh, Lucknow
Exam NameNon Teaching Group B & C
Exam LevelState
Total Vacancy332
Job LocationUttar Pradesh
Official Websitekgmu.org

KGMU Non Teaching Exam Important Date

Application BeginAs Per Schedule
Last Date For Apply Online31 December 2024
Last Date For Fee Payment31 December 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateAs Per Schedule
Result DateAfter Exam

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Notification PDF

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Notification PDF को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अपना आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन में दी गई से भी जानकारी को अच्छे से पढ़ कर अपना आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्ट नोटिफिकेशन का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Notification PDF
KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Notification PDF

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Vacancy

Post Name Number of Vacancy
Technical Officer (Medical Perfusion)4
Technical Officer (Ophthalmology)4
Technical Officer (ENT)4
Technician (Radiology)49
Technician (Radiotherapy)20
Technician (Nuclear Medicine)4
Technician Gr 2 (Dental)4
Technician (Dialysis)36
Medical Lab Technologist (Lab)29
Jr. Medical Lab Technologist (Lab)7
OT Assistant65
Medical Social Service Officer23
Receptionist23
Pharmacist Gr 238
Librarian Grade 24
Assistant Security Officer11
Computer Programmer7
Total332

KGMU Non Teaching Exam Age Limit

Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

KGMU Non Teaching Exam Application Fee

General/ OBC/ EWS₹2360
SC/ ST₹1416

KGMU Non Teaching Recruitment 2024 Apply Online

KGMU Non Teaching Group B & C की परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले King George’s Medical University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद भी होम पेज पर दिए गए करियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको Non Teaching Group B & C 2024 Apply Online के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद सभी बेसिक डीटेल डालकर सबमिट करें।

Step5:- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट किया जाएगा इसको डालकर लॉगिन करें।

Step6:- इसके बाद सभी पर्सनल डिटेल को भर कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step7:- अब एप्लिकेशन फ़ॉर्म के फ़ीस का पेमेंट ऑनलाइन के माध्यम से कर के फ़ॉर्म को सबमिट करें।

Step8:- अब अपने एप्लिकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

KGMU Non Teaching Exam Apply Online
KGMU Non Teaching Exam Apply Online

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

KGMU Non Teaching Group B & C 2024 Apply Online

KGMU Non Teaching Exam Admit Card

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले King George’s Medical University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको Non Teaching Group B & C के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चर कोड को डालकर लॉगिन करें।

Step5:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step6:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • जन्मतिथि
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा का समय
  • परीक्षा के केंद्रों का पता
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

KGMU Non Teaching Exam Result

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगी वे अपना रिज़ल्ट परीक्षा के कुछ दिन बाद आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे जिसके बारे में पूरी जानकारी परीक्षा के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिज़ल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

यह भी देखें:-

Leave a Comment