PM Vishwakarma Yojana 2024, Apply Online, Eligibility और अन्य जानकारी!

PM Vishwakarma Yojana: केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एक कल्याणकारी योजना है जिसके अंतर्गत समुदाय के 100 से भी अधिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है और उन्हें अपने रोज़गार को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना है इस योजना के द्वारा छोटे कारीगर जो कि आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों में आते हैं उन्हें उचित प्रशिक्षण देकर रोज़गार के अवसर प्रदान करना है जिससे कि उनके आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

PM Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2024 को इस योजना का शुभारंभ 13,000 करोड़ रुपया की लागत से किया गया था इस योजना के द्वारा वैसे तमाम लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में ऋण उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे लोगों को कारोबार करने में सहायता प्राप्त होगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकेगा।

PM Vishwakarma Yojana Kya Hai?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को शुरू किया गया था इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, सुनार और लोहारों, कपड़े धोने वाले और अन्य कई प्रकार के श्रमिकों को आर्थिक सहायता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना हैं जिससे कि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकें।

PM Vishwakarma Yojana Overview

Name of SchemePradhanmantri Vishwakarma Yojana
MinistryMicro Small & Medium Enterprises (MSMEs)
Launch Date17 September 2023
Launched ByPrime Minister Narendra Modi
Last Date2027-28
Number of Eligible Trade18 Trades
PurposeTo Support People with Traditional Skills Through Low Interest Loans And Skill Training
Loan AmountUp to ₹1 Lakh in the First Tranche, And Another ₹2 Lakh in the Second Tranche
Official Websitepmvishwakarma.gov.in

PM Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत पात्रता मापदण्ड से संबंधित जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  1. कोई भी कारीगर या शिल्पकार जो हाथों और औजारों से काम करता हो और योजना में उल्लिखित 18 परिवार आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से किसी एक में असंगठित क्षेत्र में स्वरोजगार के आधार पर लगा हो, वह PM विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होगा।
  2. पंजीकरण की तिथि को लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर संबंधित व्यापार में संलग्न होना चाहिए तथा पिछले 5 वर्षों में स्वरोजगार विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की इसी प्रकार के ऋण आधारित योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, PM स्वनिधि, मुद्रा के अंतर्गत ऋण नहीं लिया होना चाहिए।
  4. योजना के तहत पंजीकरण और लागू परिवार के एक सदस्य तक सीमित रहेंगे। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए, ‘परिवार’ को पति, पत्नी और अविवाहित बच्चों से मिलकर परिभाषित किया गया हैं।
  5. सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति एवं उनके परिवार के सदस्य इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे।
PM Vishwakarma Eligibility
PM Vishwakarma Eligibility

PM Vishwakarma Yojana Eligible Trade

Eligible Trade से संबंधित लिस्ट निम्नलिखित हैं:-

  • बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले लोग
  • नाव निर्माता
  • कवचकार
  • लुहार अथवा लोहे के काम करने वाले लोग
  • हथौड़े और अन्य उपकरण किट निर्माता
  • ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाले
  • सुनार
  • कुम्हार
  • मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला
  • चर्मकार/ जूता निर्माता/ जूता कलाकार
  • मिस्त्री/ चिनाई करने वाला मिस्त्री
  • टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
  • गुड़िया और खिलौने निर्माता
  • नाई
  • माला बनाने वाले
  • धोबी
  • दर्ज़ी
  • मछली जाल निर्माता
Eligible Trades
Eligible Trades

PM Vishwakarma Yojana Objective

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा एक नई योजना हैं और इसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके पारंपरिक उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने में संपूर्ण सहायता प्रदान करना है कि इस योजना का उद्देश्य निम्नलिखित हैं:-

  • कारीगरों और शिल्पकारों को विश्वकर्मा के रूप में मान्यता प्रदान करना है कि वे योजना के अंतर्गत सभी लाभ प्राप्त करने के पात्र बन सकें।
  • उनके कौशल को निखारने के लिए कौशल उन्नयन प्रदान करना तथा उन्हें प्रासंगिक एवं उपयुक्त प्रशिक्षण अवसर उपलब्ध कराना।
  • उनकी क्षमता उत्पादकता और उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बेहतर और आधुनिक उपकरणों के लिए समर्थन प्रदान करना।
  • इच्छित लाभार्थियों को ज़मानत मुक्त ऋण तक आसान पहुँच प्रदान करने तथा ब्याज अनुदान प्रदान करके ऋण की लागत को कम करना।
  • इन विश्वकर्माओं के डिजिटल सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के लिए डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना।
  • ब्रांड प्रमोशन और बाज़ार संपर्क के लिए एक मंच प्रदान करना ताकि उन्हें विकास के नए अवसरों तक पहुँचने में मदद मिल सके।
Objectives
Objectives

PM Vishwakarma Yojana Benefits

PM Vishwakarma Yojana Benefits के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  1. इस योजना का लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र और पहचान पत्र के द्वारा विश्वकर्मा की मान्यता प्राप्त हो जाएगी।
  2. कौशल सत्यापन के बाद से 5-7 दिन (40 घंटे) का बुनियादी प्रशिक्षण।
    • इच्छुक उम्मीदवार 15 दिनों (120 घंटे) के उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी नामांकन करा सकते हैं।
    • प्रशिक्षण फ़ीस 500 रुपये प्रतिदिन।
  3. टूलकिट प्रोत्साहन 15000 रुपये अनुदान।
  4. ऋण सहायता
    • सम पार्श्विक मुक्त उद्यम विकास ऋण 1 लाख रुपये (18 महीने की चुकौती के लिए पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (30 महीने की चुकौती के लिए दूसरी किश्त)
    • रियायती ब्याज दरों लाभार्थी से 5% लिया जाएगा जिसमें 8% की ब्याज छूट सीमा MSME मंत्रालय के द्वारा चुकाई जाएगी।
    • क्रेडिट गारंटी शुल्क भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  5. डिजिटल लेन देन के लिए प्रोत्साहन अधिकतम 100 लेन देन के लिए प्रति लेनदेन 1 रुपया (मासिक)।
  6. विपणन सहायता राष्ट्रीय विपणन समिति, गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग और संवर्द्धन, ई कॉमर्स लिंकेज, व्यापार मेलों का विज्ञापन, प्रचार और अन्य विपणन गतिविधियों जैसी सेवाएँ प्रदान करेगी।
Benefits
Benefits

PM Vishwakarma Yojana Apply Online

PM Vishwakarma Yojana के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Micro Small & Medium Enterprises (MSMEs) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ होम पेज पर दिए गए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद यहाँ पर माँगी जाने वाले सभी सूचनाओं को भरें।

Step4:- अब सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step5:- इसके बाद एप्लिकेशन फ़ॉर्म को सबमिट करें।

Step6:- अब अपने एप्लिकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। डायरेक्ट आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (pmvishwakarma.gov.in) पर क्लिक करें।

Required Documents

PM Vishwakarma Yojana के लिए आवेदन करने के लिए लगने वाले दस्तावेज़ों का लिस्ट निम्नलिखित हैं:-

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • कौशल प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र

यह भी देखें:-

Leave a Comment