TN SSLC Supplementary Result 2024 Out, यहाँ से चेक करें! अपना रिज़ल्ट

TN SSLC Supplementary Result: Directorate of Government Examination, Tamil Nadu के द्वारा ली जाने वाली Tamil Nadu Secondary School Leaving Certificate (TN SSLC) की परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 30 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया हैं, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल थे वे अपना रिज़ल्ट DGE की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं। रिज़ल्ट देखने की पूरी प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया हैं और आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया हैं, जहाँ से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने रिज़ल्ट आसानी से देख सकते हैं।

Directorate of Government Examination

Directorate of Government Examination, Tamil Nadu के द्वारा ली जाने वाली Tamil Nadu Secondary School Leaving Certificate (TN SSLC) की परीक्षा को तमिलनाडु राज्य में 2 जुलाई 2024-08 जुलाई 2024 तक ली गई थी, जिसका रिज़ल्ट 30 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया हैं। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों को अपने रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन Directorate of Government Examination, Tamil Nadu के द्वारा रिज़ल्ट जारी कर देने के बाद उन सभी उम्मीदवारों का इंतज़ार भी ख़त्म हो गया हैं और अब वे अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

TN SSLC Supplementary Result को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा, जिसके बाद वे अपना रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट से देख सकेंगे और अपने स्कोर कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख सकेंगे। अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के बाद इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार सभी विषयों के अंक को देखकर अपने पास या फ़ेल होने कि स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 35 अंक (100 में से) प्राप्त करना आवश्यक हैं, जिसके बाद वे अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

Directorate of Government Examination

TN SSLC Supplementary Exam Overview

Exam Conducting BodyDirectorate of Government Examination, Tamil Nadu
Exam NameTamil Nadu Secondary School Leaving Certificate (TN SSLC)
Exam LevelState
Exam Date2 July 2024-8 July 2024
Result Date30 July 2024
Result ModeOnline
Official Websitetnresults.nic.in

How to Check TN SSLC Supplementary Result

TN SSLC Supplementary Result 2024 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- Directorate of Government Examination, Tamil Nadu की वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- अब यहाँ पर दिए गए रिज़ल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- इसके बाद TN SSLC Supplementary Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

Step4:- अब आपको रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- इसके बाद आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

TN SSLC Supplementary Result
TN SSLC Supplementary Result

ऊपर बताये गए तरीक़े से इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट डाउनलोड करके रख सकते हैं, रिज़ल्ट देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसके बारे में ऊपर बताया गया हैं। इस वर्ष 2024 में सप्लीमेंट्री परीक्षा में कुल 894264 छात्र उपस्थित हुए थे जिनमें से लड़कियों की संख्या 447061 थी और लड़कों की संख्या 447203 था, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की कुल संख्या 818743 हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिज़ल्ट को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक (tnresults.nic.in) पर क्लिक करें।

Details Mentioned in Scorecard

TN SSLC Supplementary Result के स्कोरकार्ड पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नम्बर
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा पास करने का वर्ष
  • जन्मतिथि
  • माता पिता का नाम
  • सभी विषयों में मिले अंक
  • प्रतिशत
  • ग्रेड आदि।

TN SSLC Supplementary Result Grading System

TN SSLC Supplementary Result में दिए जाने वाले Grading System के बारे में पूरी जानकारी निम्नलिखित हैं:-

GradesPointsMarks in 1st, 3rd and Non Language Subjects Marks in 2nd Language Subjects
A11091-10090-100
A2981-9079-89
B1871-8068-78
B2761-7057-67
C1651-6046-56
C2541-5035-45
D435-4020-34
E0-3400-19

यह भी देखें:-

Leave a Comment