TS TET Exam 2025 Notification Out, Online Registration, Eligibility और अन्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी!

TS TET Exam: Department of School Education Telangana के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर Telangana State Teacher Eligibility Test (TS TET) Exam से सम्बंधित नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारी को अच्छे से पढ़कर अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से करना चाहिए। यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई है और डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है जहाँ से उम्मीदवार अपना आवेदन तुरंत कर सकते हैं।

TETET

Department of School Education Telangana के द्वारा ली जाने वाली Telangana State Teacher Eligibility Test (TS TET) Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी उचित रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करना चाहिए जिससे कि उन्हें इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे अपनी परीक्षा आसानी से पास कर सकेंगे जिसके बाद उन्हें शिक्षक पद के लिए अपना करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा।

TS TET Exam Overview

Exam Conducting BodyDepartment of School Education Telangana
Exam NameTelangana State Teacher Eligibility Test (TS TET) Exam
Exam LevelState
Application Fee₹1000 (Only For General Category)
Exam Duration2 Hours 30 Minutes
Exam ModeComputer Based Exam
Negative MarkingNo
Exam PurposeAppointment as Teachers in Class 1 to 8
Official Websiteaptonline.in

TS TET Exam Important Date

Application Begin5 November 2024
Last Date For Apply Online20 November 2024
Last Date For Fee Payment20 November 2024
Admit Card AvailabilityBefore Exam
Exam DateAs Per Schedule
Answer Key AvailabilityAfter Exam
Result DateAfter Exam

TS TET Notification 2025 Download Link

TS TET Notification 2025 के PDF को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नोटिफिकेशन के PDF को डाउनलोड कर के सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के PDF को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

TS TET Notification 2025 Download Link

TS TET Exam Syllabus 2025 PDF Link

Exam Paper MediumSyllabus PDF Link
Paper1 (Telugu)PDF
Paper1 (Hindi)PDF
Paper1 (Kannada)PDF
Paper1 (Marathi)PDF
Paper1 (Tamil)PDF
Paper1 (Gujarathi)PDF
Paper1 (Bengali)PDF
Paper1 (Urdu)PDF
Paper2 (Telugu)PDF
Paper2 (Sanskrit)PDF
Paper2 (Hindi)PDF
Paper2 (Kannada)PDF
Paper2 (Marathi)PDF
Paper2 (Tamil)PDF
Paper2 (Urdu)PDF

TS TET Exam Pattern

Total Number of PapersPaper 1
Paper 2
Exam Duration2 Hours 30 Minutes
Number of Questions150 Questions in Each Papers
Question TypeMultiple Choice Questions (MCQs)
Markings Scheme+1 for Each Correct Answer
Medium of ExamEnglish & Telugu/ Urdu/ Bengali/ Gujarati/ Hindi/ Kannada/ Tamil/ Marathi

TS TET Exam 2025 Online Registration

TS TET Exam के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-

Step1:- सबसे पहले Department of School Education Telangana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको TS TET Exam Apply Online 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step4:- इसके बाद बेसिक डीटेल डालकर सबमिट करना होगा।

Step5:- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भेजा जाएगा इसको डालकर लॉगिन करें।

Step6:- इसके बाद सभी पर्सनल डिटेल को भरकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें।

Step7:- अब एप्लिकेशन फ़ीस का पेमेंट कर के अपने फ़ॉर्म को सबमिट करें।

Step8:- इसके बाद एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

TS TET Exam 2025 Online Registration
TS TET Exam 2025 Online Registration

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं अपना आवेदन डायरेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Direct Link to Apply Online for TS TET

TS TET Exam Admit Card

जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वे अपना एडमिट कार्ड निम्नलिखित तरीक़े से डाउनलोड कर सकते हैं:-

Step1:- सबसे पहले Department of School Education Telangana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Step2:- इसके बाद होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step3:- अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा।

Step4:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step5:- अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा इसको डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलकर रख लें।

ऊपर बताए गए तरीक़े से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Details Mentioned in Admit Card

एडमिट कार्ड में दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं:-

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • परीक्षा का दिन
  • परीक्षा की तारीख़
  • परीक्षा के केंद्र का पता
  • परीक्षा के केंद्र का नाम
  • महत्वपूर्ण सूचनाएँ आदि।

TS TET Exam Answer Key 2025

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए होंगे उनके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया जाएगा जिससे वे अपने उत्तर का मिलान आधिकारिक वेबसाइट के उत्तर कुंजी से कर सकेंगे और अपने सही और ग़लत उत्तरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जिसके बाद वे अपने अंक का भी अनुमान लगा सकेंगे इसके लिए लगातार नोटिफिकेशन को चेक करते रहना चाहिए।

TS TET Exam Result 2025

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे वे अपना रिज़ल्ट परीक्षा के कुछ दिन बाद डाउनलोड कर सकेंगे और अपने पास या फ़ेल होने कि इस स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। रिज़ल्ट को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड की आवश्यकता होगी जिसके बाद वे अपना रिज़ल्ट देख सकेंगे।

यह भी देखें:-

Leave a Comment